What is The DEFINITION OF SOIL SCIENCE IN HINDI AND ENGLISH ?
(SOIL) मृदा :-
मृदा शब्द की उत्पति लेटिन भाषा के शब्द सोलम से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ फर्श होता है। इस प्रकार मृदा भूमि की सबसे ऊपरी परत है।
मृदा एक प्राकृतिक पिण्ड है जिसका स्वरूप त्रिविमिय होता है। मृदा के प्रत्येक पिंड़ मे आयतन होता है और प्रत्येक पिंड़ स्थान घोरता है। यह पिंड तीन विमाओ उदाहरणार्थ लुम्बाई-चौड़ाई और गहराई वाली सत्ता के रूप में होता है।
सभी मृदाओं की तीन प्रावस्थाए ठोस , द्रव और गैस होती है। सभी मुद्राओं में समान प्रमुख घटक सनिज पदार्थ कार्बनिक पदार्थ, वायु व जल होते है तथा किसी न किसी प्रकार की प्रोफाइल होती है सभी मृदार्थ खुला तन्त्र होती है जिसमे पदार्थ निकाले या मिलाये जा सकते हैं।
(DEFINITION OF SOIL SCIENCE IN HINDI) मृदा विज्ञान की परिभाषा:-
बैकमैन और ब्रेटी के अनुसार " मृदा एक प्राकृतिक पिंड है जो विच्छेदिव एवं अपक्ष्यित खनिज पदार्थो तथा कार्बनिक प्रदार्थो के सड़ने से बने विभिन्न पदार्थो के परिवर्तनशील मिश्रण से प्रोफाइल के रूप मे संस्लेषित होती है । यह पृथ्वी को एक पतले आवरण के रूप में ढकती है, तथा जल एवं वायु को उपयुक्त मात्रा मे मिलाने पर पौधा को यांत्रिक आधार तथा आशिंक जीविका प्रदान करती है।
मृदा USDA ईयर बुक (1957) के अनुसार:
मृदा वह प्राकृतिक पिण्ड है जिसमे जलवायु तथा जीवांश पदार्थ के समाकलित प्रभाव , जो मुल पदार्थ पर एक अवधि तक पड़ता है के गुण निहित होते हैं।
DEFINE SOIL SCIENCE:-
Soil may be defined as:
1. "A dynamic natural body on the surface of the earth in which plants grow, composed of mineral and organic materials and living forms."
2. "Soil is a natural body developed by natural forces acting up on natural materials. It is usually differentiated into horizons from mineral and organic constituents of variable depth which differ from the parent material below in morphology, physical properties and constituents, chemical properties and composition and biological characteristics."
3 ."Soil is the more or less loose and crumbly part of the outer earth crust in which, by means of their roots, plants find foot-hold and nourishment as well as all other conditions essential to their growth."
4. "Soll is the upper most weathered layer of the earth's crust, which consists of rocks that have been reduced to small fragments and have been more or less changed chemically together with the remains of plants and animals that live on it and in it."
Comments
Post a Comment